Home

मां दुर्गा से आशीर्वाद लेने पंडाल पहुंची सभी की चहेती स्टार Kajol

my-portfolio

दुर्गा पूजा का महोत्सव हर किसी के लिए बेहद ही खास होता है. इस महोत्सव को स्टार हो या फिर आम जनता सभी बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं. हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री की चहेती स्टार काजोल (Kajol) इस महोत्सव को एंजाय करती हुई नजर आई हैं. ...

Film Modi Ji Ki Beti : फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’ 14 अक्टूबर को होगी रिलीज
Viral Video : Aryan Khan ने Ananya Panday को पहचानने से किया इंकार!
Navya Naveli Nanda video: इस तरह मनाया Amitabh Bachchan की नातिन नव्या ने दशहरा
News Nation Bureau | Edited By : Vaishnavi Dwivedi | Updated on: 02 Oct 2022, 06:05:17 PM
Kajol

Kajol (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली :  

दुर्गा पूजा का महोत्सव हर किसी के लिए बेहद ही खास होता है. इस महोत्सव को स्टार हो या फिर आम जनता सभी बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं. हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री की चहेती स्टार काजोल (Kajol) इस महोत्सव को एंजाय करती हुई नजर आई हैं. एक्ट्रेस (Kajol) हाल ही में मां दुर्गा से आशीर्वाद लेने के लिए एक पंडाल में देखी गईं. उनके साथ उनकी बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) भी थीं. पूजा के पहले दिन वो और उनकी बहन अपनी मां के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में गयीं थी. उस दौरान काजोल जहां पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं तनीषा कलरफुल एथनिक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

यह भी जानिए –  बेटी Vamika के लिए Anushka Sharma बन गईं खुद बच्ची, पार्क में मचाया धमाल

आपको बता दें कि काजोल (Kajol) हर साल अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस त्योहार को मनाती हैं, यही कारण है कि हाल ही में मां दुर्गा से आशीर्वाद लेने के लिए वो पंडाल पहुंची थी. साथ ही एक तस्वीर में काजोल अपने बेटे युग (Yug) के साथ पोज देते हुए नजर आई थी. सप्तमी के शुभ अवसर पर, काजोल (Kajol) लाल साड़ी में दिखाई दी. जबकि उनकी छोटी बहन तनीषा वाइट रंग की साड़ी में बहुत सुंदर लग रही थीं.

वर्कप्रंट की बात करें तो काजोल  वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ’ में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगी. बताते चलें कि एक्ट्रेस (Kajol) के पति अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘थैंक गॉड’ को लेकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और रकुल प्रीत उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नजर आएंगी. 

संबंधित लेख

First Published : 02 Oct 2022, 06:03:25 PM

For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.