Home

Alia Bhatt खेल रहीं हारी हुई बाजी, क्या पलटेगा पासा?

my-portfolio

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Alia Bhatt brahmastra) को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं. इस बीच हाल ही में आलिया ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसे सुनने के बाद लोगों का कहना है कि वो हारी हुई बाजी खेल रहीं हैं. ...

Arun Bali Death: मशहूर कलाकार अरुण बाली का निधन, ‘कुमकुम’ सीरियल से जीता था दर्शकों का दिल
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने की न्याय की मांग, कहा – सीबीआई अधिकारियों ने फंसाया…
Kareena Kapoor ने ली नई कार, तो वायरल हुआ ऐसा वीडियो

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Alia Bhatt brahmastra) को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं. इस बीच हाल ही में आलिया ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसे सुनने के बाद लोगों का कहना है कि वो हारी हुई बाजी खेल रहीं हैं.

News Nation Bureau | Edited By : Pallavi Tripathi | Updated on: 07 Sep 2022, 05:40:48 PM
ALIA BHATT

आलिया भट्ट ने दिया ऐसा बयान (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Alia Bhatt brahmastra) को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं. जिसके प्रमोशन के लिए वो जगह-जगह पहुंच रहीं हैं. हालांकि, जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है. वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ विरोध भी देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा बयान (Alia Bhatt latest statement) दे डाला है. जिसे सुनने के बाद लोगों का कहना है कि वो हारी हुई बाजी खेल रही है. ऐसे में देखना होगा कि क्या पासा पलटता है और उनकी जीत होती है या नहीं. आज हम इसी पर बात करने वाले हैं.

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन (Alia Bhatt at promotional event) के लिए पहुंची थी. जहां उनसे सवाल किया गया कि क्या बॉलीवुड के लिए अभी सही क्लाइमेट नहीं है. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “क्लाइमेट बस ये है कि सितंबर है फिर अक्टूबर आएगा. ऐसा कुछ नहीं है. फिल्म रिलीज करने के लिए यह एक खूबसूरत माहौल है. अभी हमें हेल्थी, हैप्पी, सेफ और सिक्योर रहने की जरूरत है. हम सभी को सामान्य जीवन के लिए आभारी होना चाहिए. तो ऐसे कुछ मत बोलो, आप ऐसा कुछ मत फैलाओ. वातावरण नेगेटिव नहीं है. सब कुछ पॉजीटिव है, सब कुछ अच्छा है. और यही है.” उनका बयान सुनने के बाद नेटिजन्स का कहना है कि आलिया ये कहकर (Alia Bhatt on brahmastra release) केवल खुद को और टीम को दिलासा दे रहीं हैं. बाकी फिल्म का हाल बीते दिनों रिलीज हुई कुछ फिल्मों की तरह ही होने वाली है यानी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगी. 

खैर, वो तो देखने वाली बात होगी. लेकिन आपको बताते चलें कि इससे पहले आलिया और रणबीर (Alia Bhatt Ranbir kapoor) एक दूसरी वजह से चर्चा में थे. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि महाकालेश्वर (Alia Bhatt mahakaleshwar temple) के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे आलिया और रणबीर को बजरंग दल द्वारा मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया गया. ऐसे में केवल फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ही मंदिर में प्रवेश कर सके. 

संबंधित लेख

First Published : 07 Sep 2022, 05:40:48 PM

For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.