Homeछत्तीसगढ़

खेती किसानी के कार्यों में आयी गति….

my-portfolio

किसान खेती के कार्यों में तेजी से जुट गये है पहले से बोये गये धान खेतों में लहलाने लगे है। खेती-किसानी के कार्यों में गति आयी है और किसान सहकारी

छत्तीसगढ़: टीएस सिंहदेव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें; हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, क्या है मामला?
Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में आज हुए चुनाव तो किसकी बनेगी सरकार, सर्वे से चौंकाने वाले संकेत
छत्तीसगढ़ बंद के दौरान आगजनी और पथराव, पुलिस ने BJP कार्यकर्ताओं को बीरनपुर जाने से रोका

किसान खेती के कार्यों में तेजी से जुट गये है पहले से बोये गये धान खेतों में लहलाने लगे है। खेती-किसानी के कार्यों में गति आयी है और किसान सहकारी समितियों के माध्यम से खाद-बीज की खरीदी कर रहे है। खेतों में ट्रेक्टर से जोताई कार्य एवं रोपा लगाने का कार्य तथा अन्य किसानी कार्य तेजी से चल रहा है। किसानों में शासन की योजनाओं से हर्ष व्याप्त है। सरकार द्वारा धान के साथ ही कृषक उन्नति योजना का दायरा बढ़ाते हुए धान की फसल के साथ ही अब दलहन-तिलहन और मक्का की फसल लेने वाले किसानों को भी लाभ मिलेगा।

30 जून को कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब दलहन, तिलहन और मक्का उगाने वाले किसान भी कृषक उन्नति योजना (Krishak Unnati Yojana) के अंतर्गत इनपुट सहायता (input subsidy) प्राप्त करेंगे। पहले यह योजना केवल धान की खेती तक सीमित थी ।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: