किसान खेती के कार्यों में तेजी से जुट गये है पहले से बोये गये धान खेतों में लहलाने लगे है। खेती-किसानी के कार्यों में गति आयी है और किसान सहकारी

किसान खेती के कार्यों में तेजी से जुट गये है पहले से बोये गये धान खेतों में लहलाने लगे है। खेती-किसानी के कार्यों में गति आयी है और किसान सहकारी समितियों के माध्यम से खाद-बीज की खरीदी कर रहे है। खेतों में ट्रेक्टर से जोताई कार्य एवं रोपा लगाने का कार्य तथा अन्य किसानी कार्य तेजी से चल रहा है। किसानों में शासन की योजनाओं से हर्ष व्याप्त है। सरकार द्वारा धान के साथ ही कृषक उन्नति योजना का दायरा बढ़ाते हुए धान की फसल के साथ ही अब दलहन-तिलहन और मक्का की फसल लेने वाले किसानों को भी लाभ मिलेगा।

30 जून को कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब दलहन, तिलहन और मक्का उगाने वाले किसान भी कृषक उन्नति योजना (Krishak Unnati Yojana) के अंतर्गत इनपुट सहायता (input subsidy) प्राप्त करेंगे। पहले यह योजना केवल धान की खेती तक सीमित थी ।
COMMENTS