Homeदेश

‘पाकिस्तान में 2 अंपायर खेला करते थे’, CM भूपेश बोले- BJP अकेले नहीं लड़ती, ED, IT, CBI भी साथ लड़ रही

my-portfolio

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी और ईडी-आईटी के छापों पर हमला बोला। पाकिस्तान के क्रिकेट का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 2 अंपायर भी खेला करते थे।...

छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग में IAS समीर विश्नोई सहित 4 गिरफ्तार, कलेक्टर से होगी पूछताछ
जामताड़ा के साइबर ठगों ने छत्तीसगढ़ में लगाई सेंध, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
छत्तीसगढ़ में IAS-कारोबारियों से मिला सोना, सराफा और नकद, 8 दिनों की रिमांड पर आरोपी, ED कर रही पूछताछ

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी और ईडी-आईटी के छापों पर हमला बोला। पाकिस्तान के क्रिकेट का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 2 अंपायर भी खेला करते थे। उसके बाद इंटरनेशनल अंपायर नियुक्त करना शुरू किए। उसी तरह भाजपा भी अकेले नहीं लड़ती है। उसके साथ ईडी, आईटी, डीआरआई, सीबीआई जैसी सेंट्रल एजेंसियां लड़ती हैं। भाजपा अब ढलान की ओर है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बघेल ने कहा कि संकट जितना बड़ा रहेगा सफलता उतनी बड़ी होती है। लोकसभा चुनाव में गठबंधन की सरकार बनाने पर बघेल ने कहा कि यह फैसला आलाकमान पर निर्भर करता है। सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ की योजनाओं की नकल करने की बात भी कही। 

बिलासपुर में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग छत्तीसगढ़ मॉडल सीखने आते हैं। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार की कई योजनाओं को अपनाया है। कोरोनाकाल की गाइडलाइंस से लेकर गोधन न्याय योजना, आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल सभी को अपना रहे हैं। अब वो कह रहे हैं स्कूलों को डेवलप करेंगे। बारी-बारी से छत्तीसगढ़ की योजनाओं की नकल की जा रही है। गोबर खरीदी की तैयारी कर रहे हैं। वहीं धान से एथेनाल बनाने की स्कीम पर भी नजर है। भाजपा की यह प्लानिंग पूरी नहीं हो पाएगी, क्योंकि वह चावल पर ही अटक जाएंगे। भाजपा वाले धान के लिए बार-बार परमिशन कहा से लाएंगे। उनकी झिझक साफ नजर आ रही है।

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने भाजपा के प्रदेश में आए बड़े नेता को निमंत्रण दिया है, ताकि वे हमारी सरकार का कामकाज देख सके। कौशल्या माता मंदिर, आत्मानंद स्कूल व गोठानों को जाकर देखें, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को बचाने के लिए यात्रा कर रही है। हमारे नेता राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में 2 दिन रहने का अवसर मिला। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। भाजपा द्वारा कांग्रेस संगठन बचाने के कमेंट्स को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि भाजपा भले ही इतने सालों से सत्ता में है, लेकिन वह देशव्यापी पार्टी नहीं बन पाई है। सभी राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है। वैसे अब भारतीय जनता पार्टी ढलान की ओर अग्रसर है। (रिपोर्ट: रवि शुक्ला)