छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से अफवाह फैल रही है कि प्रदेश में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है। बच्चा चोरी के शक में दुर्ग जिले के भिलाई-चरौदा बस्ती में 3 साधुओं और खोपली में विक्षिप्त की पिटाई कर दी गई।...
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से अफवाह फैल रही है कि प्रदेश में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है। बच्चा चोरी के शक में दुर्ग जिले के भिलाई-चरौदा बस्ती में 3 साधुओं की पिटाई कर दी गई। यह मामला शांत हुआ भी नहीं था कि मचांदूर थाना क्षेत्र के खोपली गांव में विक्षिप्त व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने कथित तौर मारपीट कर दी। बच्चा चोरी को लेकर कुछ पॉम्पलेट और पोस्टर भी व्हाट्सअप ग्रुप में वायरल हो रहा है, जिसे पुलिस द्वारा जारी करना बताया जा रहा है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। पुलिस ने ऐसा कोई गिरोह छत्तीसगढ़ में सक्रिय होने की जानकारी नहीं दी है।
दुर्ग और रायपुर जिले में बच्चा चोरी के शक में घटनाएं होने के बाद भिक्षा मांगने और फेरी करने वालों की परेशानी बढ़ गई है। त्योहारों के कारण अलग अलग राज्यों से भिखारी आकर घूम रहे है, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चा चोर समझकर मारपीट की घटनाएं भी हो रही है। पुलिस ने कहा कि इस तरह के अफ़वाहों पर पर भरोसा ना करें। यदि कहीं किसी नागरिक पर संदेह है तो मारपीट ना करें बल्कि पुलिस को खबर करें, जिसकी जांच तत्काल की जाएगी। इधर सोशल मीडिया के माध्यम से भी ऐसी अफवाहें तेजी से फैलती जा रही हैं। बच्चा चोरी के वीडियो और पैम्फ्लेट भी सोशल मीडिया में घूम रहे हैं।
पुलिस ने कहा- संदिग्ध दिखे तो थानों में दे सूचना
सोशल मीडिया में एक पोस्टर जारी होने के बाद लोगों में दहशत है। इस पैम्फ्लेट को पुलिस ने फर्जी बताया है। राजधानी रायपुर में फर्जी पैम्फ्लेट पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि रायपुर सहित प्रदेशभर में बच्चा चोर गैंग के घूमने की अफवाह फैल रही है। आम लोगों से आग्रह है कि बच्चा चोरी के शक में किसी के साथ मारपीट न करें। संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर नजदीकी थाना में जानकारी दें। पुलिस ने किसी तरह का जागरुकता से संबंधित पर्चा जारी नहीं किया है। इधर बच्चा चोर गैंग की अफवाह को लेकर कई गांवों में ग्राम पंचायतों ने कोटवार के माध्यम से मुनादी भी करा दी है। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर सबसे पहले पंचायत में सूचना देने की बात भी कही गई है।
चरौदा में 3 साधुओं से मारपीट करने वाले 14 गिरफ्तार
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले के भिलाई-चरौदा क्षेत्र में 3 साधुओं पर जानलेवा हमला करने के मामले में 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुर्ग पुलिस ने वायरल हुए मारपीट के वीडियो से पहचान कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जिन तीन साधुओं के साथ मारपीट की गई है, वह राजस्थान अलवर जिला के गोविंदगढ़ के रहने वाले हैं। वहीं दुर्ग जिले के मचांदूर थाना क्षेत्र के खोपली गांव में विक्षिप्त व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर कथित तौर पर उसकी पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने भेमेंद्र चंद्राकर (37 वर्ष), विकास बंजारे (20 वर्ष) और करण नारंग (33 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।