Homeदेश

UKSSSC पेपर लीक मामला : उत्तराखंड सरकार ने पूर्व सचिव बडोनी को किया निलंबित

my-portfolio

विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक विवाद में घिरे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को शासन ने निलंबित कर दिया है. सचिव प्रभारी, सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने बडोनी के निलंबन के आदेश जारी किए. ...

छत्तीसगढ़ में अफसरों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, कई CM बघेल के करीबी
रायपुर में गोठान समिति के अध्यक्ष ने लगाई फांसी, पुलिस कह रही जांच की बात, BJP ने भूपेश सरकार पर बोला हमला
छत्तीसगढ़ में IT की रेड, शराब-स्टील कारोबारियों के घर और दफ्तरों में दस्तावेज खंगाल रहे अफसर

विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक विवाद में घिरे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को शासन ने निलंबित कर दिया है. सचिव प्रभारी, सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने बडोनी के निलंबन के आदेश जारी किए.

IANS | Edited By : Deepak Pandey | Updated on: 02 Sep 2022, 12:59:19 PM
UKSSSC

UKSSSC (Photo Credit: File Photo)

देहरादून:  

विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक विवाद में घिरे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को शासन ने निलंबित कर दिया है. सचिव प्रभारी, सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने बडोनी के निलंबन के आदेश जारी किए. पिछले माह स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एसटीएफ ने जांच शुरू की थी. पेपर लीक विवाद के बीच पहले अध्यक्ष एस राजू ने नैतिकता के तहत अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद 13 अगस्त को सरकार ने आयोग के सचिव पद से संतोष बडोनी को हटा दिया था. चूंकि बडोनी सचिवालय सेवा के अधिकारी हैं, इसलिए उन्हें सचिवालय में बतौर संयुक्त सचिव ज्वाइनिंग दी गई थी.

इस बीच पेपर छापने वाली कंपनी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन के मालिक राजेश चौहान सहित 31 आरोपी सलाखों के पीछे जा चुके हैं, जबकि सचिवालय रक्षक भर्ती का पेपर आयोग की प्रिंटिंग प्रेस से पेन ड्राइव के माध्यम से चोरी होने का मामला भी सामने आया. लगातार आयोग के पदाधिकारी व अधिकारियों पर सवाल उठ रहे थे. पेपर लीक का मामला जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे ही विपक्ष भी लगातार अध्यक्ष व सचिव के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करता आ रहा है.

सचिव, सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने संतोष बडोनी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया. उन्हें सचिव पद पर रहते हुए अपने कार्यों को ठीक से न करने और उदासीनता बरतने का दोषी मानते हुए निलंबित किया गया है. उन्हें राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के नियम तीन के उप नियम 1 व 2 और उत्तराखंड सरकारी सेवक संशोधन नियमावली 2010 के नियम 4 के उपनियम 1 के तहत निलंबित किया गया है.

आयोग के स्तर से भर्ती परीक्षाओं के काम जिस तरह से करवाए गए, उस पर आयोग लगातार कटघरे में है. एक ही कंपनी को बार-बार पेपर छपवाने का ठेका देना, आयोग की हाई सिक्योरिटी जोन वाली प्रिंटिंग प्रेस से पेपर चोरी होना, अनुबंध संबंधी मामलों में स्थिति स्पष्ट न होना जैसे तमाम आरोप लगातार लग रहे हैं.

संबंधित लेख

First Published : 02 Sep 2022, 12:59:19 PM

For all the Latest Education News, Jobs News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.