Homeविदेश

भारतीय मूल के अगवा चार सदस्यों की कैलिफोर्निया में हत्या

my-portfolio

कैलिफोर्निया में अगवा किए गए भारतीय मूल के आठ महीने की बच्ची, उसके माता-पिता और एक रिश्तेदार की हत्या कर दी गई है।  मर्सिड काउंटी शेरिफ वर्नोन वार्नके ने कहा कि उनके शव बुधवार को एक खेत में पाए गए। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, जिस व्यक्ति ने यह अपराध...

प्रधानमंत्री की दौड़ में पिछड़ने के बाद अब ऋषि सुनक मंत्रिमंडल से भी होंगे बाहर
ईरान में बगैर हिजाब पहने नाश्ता करती एक और महिला गिरफ्तार, रखा गया कुख्यात जेल में
अमेरिकाः चाकू से सीरियल वार करके दो लोगों की ली जान, छह घायल

कैलिफोर्निया में अगवा किए गए भारतीय मूल के आठ महीने की बच्ची, उसके माता-पिता और एक रिश्तेदार की हत्या कर दी गई है।  मर्सिड काउंटी शेरिफ वर्नोन वार्नके ने कहा कि उनके शव बुधवार को एक खेत में पाए गए। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, जिस व्यक्ति ने यह अपराध किया है, उसे नरक में जगह मिलेगी।उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अपराधी को मौत की सजा होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। भारतीय मूल के अगवा चार सदस्यों की कैलिफोर्निया में हत्या