Homeदेश

IND vs SA 1st ODI: भारत-साउथ अफ्रीका का पहला मैच आज, टीम इंडिया के युवा ब्रिगेड मचाएंगे धमाल

my-portfolio

साउथ अफ्रीका (South Africa) को अपने घर में टी20 सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच आज (6 अक्टूबर)  खेला जाएगा. ...

13 साल बाद मां-बाप के हत्यारे बेटे को आजीवन कारावास, जान से मारने के बाद घर के लॉन में दफनाई थी लाश
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह की दादागिरी, सहकारी बैंक कर्मियों को पीटा-VIDEO
गरियाबंद जिले में आरक्षक ने खुद को सर्विस राइफल से मारी गोली, 2 माह पहले मैनपुर थाना में TI ने लगाई थी फांसी

highlights

  • तीन मैचों की खेला जाएगा वनडे सीरीज
  • शिखर धवन के पास टीम की कमान
  • भारत के युवा ब्रिगेड मचाएंगे धमाल

नई दिल्ली:  

IND vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका (South Africa) को अपने घर में टी20 सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच आज (6 अक्टूबर)  खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में दोपहर 1:30 से शुरू होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा अब सीधे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस सीरीज में उपकप्तान बनाया गया है. 

भारत के युवा प्लेयर्स मचाएंगे धमाल

इस सीरीज में ज्यादातर वहीं खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे जो टी20 वर्ल्ड की हिस्सा नहीं हैं. साउथ अफ्रीका के सीनियर खिलाड़ियों के सामने भारत के युवा ब्रिगेड टीम है. इस सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson), शुभमन गिल (Shubman Gill) , ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे खिलाड़ियों के पास धमाल मचाने का मौका है. वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar), रजत पाटीदार (Rajat Patidar) जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है. इस सीरीज में यह सभी खिलाड़ियों के पास अपनी छाप छोड़ने का मौका है. 

वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए दोनों टीमें लखनऊ पहुंच गई है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना भी बहाया है. इस सीरीज के बाद दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में इन दोनों खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में रखा गया है. 

दोनों देशों के टीमों की स्क्वाड: 

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर. 

साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.

संबंधित लेख