Homeदेश

LLC Final: लीजेंड्स लीग का फाइनल मैच आज, इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स होंगी आमने-सामने

my-portfolio

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का आज (5 अक्टूबर) फाइनल खेला जाएगा. ...

How to be unpopular in the cheap cloth world
एक दिन में छह लोगों की मौत से हड़कंप, दो प्रेमी जोड़ों ने फांसी लगाकर दी जान; जांच में जुटी पुलिस
How latin instruments can help you predict the future

नई दिल्ली:  

Legends League Cricket Final: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का आज (5 अक्टूबर) फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) और भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) के बीच टक्कर होने वाली है. इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) ने क्वालीफायर में भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि भीलवाड़ा किंग्स ने   एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंची थी. आज दोनों टीमों की के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है.

इंडिया कैपिटल्स की कमान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की हाथों में है. वहीं भीलवाड़ा किंग्स की कप्तानी इरफान पठान (Irfan Pathan) कर रहे हैं. दोनों ही टीम में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी है. अब देखते हैं लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का चैंपियन कौन बनता हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: स्‍टब्‍स को ‘माकंडिंग’ नहीं करने पर दीपक चाहर की हो रही तारीफ, बने मजेदार मीम्स

कब और कहां देखें मुकाबला?

इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेले जाने वाला फाइनल मुकाबला जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं. वहीं इसका लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देखा जा सकता है. 

दोनों टीमों की स्क्वाड:

भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), शेन वॉटसन, ओवेश शाह, मॉन्टी पानेसर, मैट प्रायर, श्रीसंथ, नमन ओझा, मयंक तेहलान, तन्मय श्रीवास्तव, समित पटेल, टिम ब्रेसनन, निक कॉम्पटन, टिनो बेस्ट, फिदेल एडवर्ड्स, विलियम पोटरफिल्ड, दिनेश सालुंके, सुदीप त्यागी, राजेश बिश्नोई, समित पटेल, सुदीप त्यागी.
  
इंडिया कैपिटल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), जैक्स कैलिस, रजत भाटिया, दिशांत याग्निक, सुहेल शर्मा, मिचेल जॉनसन, जॉन मूनी, हेमिल्टन मसाकात्जा, फरवीज़ महारूफ, रवि बोपारा, रॉस टेलर, लियाम प्लंकेट, दिनेश रामदीन, पंकज सिंह, सोलोमन मीर, एश्ले नर्स, असगर अफगान, प्रवीण तांबे.

यह भी पढ़ें: Happy Dussehra 2022: क्रिकेट जगत से आए बधाई संदेश, कोहली ने भी दी दशहरे की शुभकामनाएं

संबंधित लेख