Homeदेश

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव पर बोले गहलोत, खड़गे और थरूर में कोई तुलना नहीं 

my-portfolio

राजस्थान के राजनीतिक संकट पर अशोक गहलोत ने कहा कि वे अपना काम कर रहे हैं और आलाकमान को आगे निर्णय लेना होगा ...

BJP नेता के काफिले का वाहन पलटने से हुई थी कांस्टेबल की मौत, ठेका कंपनी डीबी प्रोजेक्ट पर केस
‘नवा छत्तीसगढ़ 2003 से पहले वाला बन चुका, डॉ. रमन का ट्वीट, लिखा- आप चैन की नींद कैसे सो पाते हैं भूपेश जी
DCB Bank Q4 profit rises 25% to Rs 142 crore
gehlot

ashok gehlot (Photo Credit: ani )

नई दिल्ली:  

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए खड़गे को बेहद ही अनुभवी बताते हुए कहा कि शशि थरूर के साथ उनकी तुलना नहीं हो सकती है. सीएम गहलोत ने कहा कि शशि थरूर भी अच्छे हैं लेकिन एलिट क्लास के हैं संगठन का अनुभव खड़गे के साथ है जो कि थरूर के साथ कंपेयर हो ही नहीं सकता. जयपुर मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि पीसीसी के डेलिगेट्स भी खड़गे से अपने आपको कनेक्ट करेंगे. क्योंकि वे संगठन को समझते हैं. राजस्थान के राजनीतिक संकट पर अशोक गहलोत ने कहा कि वे अपना काम कर रहे हैं और आलाकमान को आगे निर्णय लेना होगा. लेकिन उन्होंने सोनिया गांधी से कहा कि 50 साल में पहली बार मैंने देखा कि हम एक लाइन का प्रस्ताव पारित नहीं करवा पाए.

जबकि वह हमारी ड्यूटी थी, लेकिन यहां पर यह स्थिति क्यों बनी, इस पर शोध की आवश्यकता है. यह नौबत क्यों आई कि यहां के विधायक मेरी बात मानने को ही तैयार नहीं थे. स्पीकर के पास इस्तीफा देकर आ गए. शायद उन्हें डर था कि अब अगला दिल्ली जा रहा है हमें किस के भरोसे  छोड़ कर जा रहा है.

गौरतलब है कि बीते कई तीन दिनों से कांग्रेस के अंदर अध्यक्ष पद को लेकर तकरार देखने को मिली रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच ये मुकाबला हो रहा हैं. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि खड़गे ही अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे हैं. इसे लेकर थरुर भी सवाल उठा चुके हैं कि ये एक चुनाव हैं. इसमें पहले से ही किसी नाम को समर्थन मिल रहा है. ऐसे में चुनाव की क्या जरूरत है.

संबंधित लेख

First Published : 02 Oct 2022, 02:16:36 PM

For all the Latest India News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.