Home

शादी के तुरंत बाद Rashmika को स्पेशल फील कराने में लगे थे Ranbir, ऐसे हुआ खुलासा

my-portfolio

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट संग शादी के तुरंत बाद अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे. इस बीच हाल ही में जानकारी सामने आ रही है कि इस दौरान रणबीर ने रश्मिका के स्पेशल खाने के लिए अपने कुक को जिम्मेदारी दी थी. ...

Dhokha Round D Corner का ट्रेलर रिलीज, सस्पेंस थ्रिलर के साथ R Madhavan की वापसी
Sunil Grover के बाद अब Bharti Singh ने भी छोड़ा Kapil का साथ! जानें वजह
Wedding Update: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी के शादी को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट
News Nation Bureau | Edited By : Pallavi Tripathi | Updated on: 02 Oct 2022, 11:54:59 AM
ranbir kapoor rashmika mandanna

रश्मिका मंदाना ने किया ऐसा खुलासा (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

अगर आपको याद हो तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी शादी के बाद कोई ब्रेक नहीं लिया था और अपने-अपने काम पर लौट गए थे. रणबीर (Ranbir Kapoor workfront) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे. जिसमें एक्टर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. उस दौरान शूटिंग के समय की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आयी थी. लेकिन फिलहाल जो मामला सामने आ रहा है, उसे सुनने के बाद लोग रणबीर (Ranbir Kapoor Rashmika Mandanna) को काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं. तो क्या है पूरा मामला, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें- Alia Bhatt को छोड़कर वादियों में Rashmika Mandanna के साथ दिखे Ranbir Kapoor

दरअसल, खुलासा हुआ है कि सेट पर शूटिंग (Animal shooting) के दौरान रश्मिका के लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट बनाने के लिए रणबीर ने अपने कुक को लगाया था. इस बारे में रश्मिका (Rashmika Mandanna latest statement) ने खुद बताया कि वो बोरिंग ब्रेकफास्ट से तंग आ गई थी. जिसके बाद उन्होंने बताया, “उसने (रणबीर ने) अगले दिन अपने कुक से खाना बनवाया और मैं रोने लगी कि ‘एक ही खाना इतना अच्छा कैसे हो सकता है? सॉरी लेकिन यह बहुत अच्छा है.’ रणबीर ने कहा, ‘तुम वह बोरिंग खाना क्यों खा रही हो?’ जिस पर मैंने कहा, ‘तुम्हें अच्छा कुक मिला है.’ हम नहीं हैं. हम आम आदमी हैं.”

गौरतलब है कि इस फिल्म में पहले परिणीति चोपड़ा (Rashmika Mandanna Replaces Parineeti Chopra) एक्टर रणबीर के साथ लीड रोल में दिखने वाली थी. लेकिन किन्हीं वजहों से एक्ट्रेस को इस फिल्म को छोड़ना पड़ा. जिसके बाद उस रोल के लिए रश्मिका मंदाना को साइन किया गया. आपको बता दें कि इस फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी (Animal starcast) नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 11 अगस्त, 2023 को रिलीज (Animal release date) किया जा सकता है. जिसके लिए स्टार्स के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. 

संबंधित लेख

First Published : 02 Oct 2022, 11:54:59 AM

For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.