Homeदेश

T20 Records : भुवनेश्वर ने तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड, बन गए नंबर 1 गेंदबाज

my-portfolio

Bhuvneshwar kumar Records in T20 : एशिया कप 2022 में भारतीय टीम सुपर 4 में 3 में से सिर्फ एक ही मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही. ...

Nirmala Sitharaman To Visit USA: अमेरिका दौरे पर निकल रहीं वित्त मंत्री, आईएमएफ-विश्व बैंक की मीटिंग में लेंगी भाग
नाबालिग से युवा कांग्रेस नेता सहित 5 युवकों ने किया गैंगरेप, लड़की की सहेली ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी
T20 World Cup: पाकिस्तान वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी, इंडिया को रहना होगा सतर्क

Bhuvneshwar kumar Records in T20 : एशिया कप 2022 में भारतीय टीम सुपर 4 में 3 में से सिर्फ एक ही मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही.

bhuvneshwar kumar bumrah record in t20 match asia cup 2022

bhuvneshwar kumar bumrah record in t20 match asia cup 2022 (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली:  

Bhuvneshwar kumar Records in T20 : एशिया कप 2022 में भारतीय टीम सुपर 4 में 3 में से सिर्फ एक ही मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही. जो मैच टीम इंडिया ने जीता था वो अफगानिस्तान (INDvAFG) के खिलाफ रहा. पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम ने भारत को दिखा दिया कि अभी टीम को अपनी तैयारी को और मजबूत करना होगा, अगर टी20 विश्व कप में भारत को अपना 15 साल का सपना पूरा करना है. अफगानिस्तान के खिलाफ जहां विराट कोहली (Virat Kohli) ने 3 साल बाद शतक लगाया वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर्स में सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. ऐसा करते है भुवनेश्वर कुमार बुमराह (Bumrah) से आगे निकल गए. आपको बताते हैं कि वो कौन सा रिकॉर्ड है जिसे कुमार ने अपने नाम करने में सफलता पाई है. 

यह भी पढ़ें – T20 World Cup के लिए जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान! इन चुनौतियों से कैसे मिलेगी निजात

दरअसल भुवनेश्वर कुमार टी20 मैचों में एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह के साथ-साथ सभी भारतीय गेंदबाजों से आगे निकल गए हैं. कुमार ने इस साल 2022 में अभी तक 31 विकेट लिए हैं. वहीं इनके बाद जसप्रीत बुमराह ने 2016 साल में 28 विकेट्स अपने नाम किए थे. जो अभी तक एक साल में किसी भारतीय गेंदबाज के द्वारा लिए गए विकेट्स थे. 

यह भी पढ़ें – T20 World Cup: पाकिस्तान वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी, इंडिया को रहना होगा सतर्क

इन दोनों के बाद अगर तीसरे नंबर की बात करें तो अश्विन का नाम आता है. अश्विन ने 2016 साल में 23 शिकार किए थे. चौथे नंबर पर चहल हैं. साल 2017 में चहल सबसे ज्यादा 22 विकेट्स लेने में सफल रहे. वहीं पांचवें नंबर पर कुलदीप यादव का नाम है. कुलदीप ने 2016 साल में ही 21 विकेट्स लिए थे. 

संबंधित लेख

First Published : 10 Sep 2022, 07:34:45 AM

For all the Latest Sports News, Asia cup News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.