Chief Justice of India UU Lalit recommends the name of Justice DY Chandrachud as his successor: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. देश के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुना है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. मौजूदा मुख्य न्यायाधीश...
Justice DY Chandrachud (Photo Credit: Twitter/ANI)
highlights
CJI यूयू ललित ने चुना अपना उत्तराधिकारी
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ होंगे अगले सीजेआई
महज 75 दिनों का रहा जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल
नई दिल्ली:
Chief Justice of India UU Lalit recommends the name of Justice DY Chandrachud as his successor: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. देश के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुना है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित (CJI UU Lalit) का कार्यकाल महज 75 दिनों का ही रहा. उन्होंने सीजेआई एनवी रमना के बाद अपना पद संभाला था. सीजेआई के तौर पर जस्टिस यूयू ललित 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे. उनके बाद सीजेआई बनने वाले जस्टिस चंद्रचूड़ अगले दो सालों तक देश के मुख्य न्यायाधीश बने रहेंगे.
Chief Justice of India UU Lalit recommends the name of Justice DY Chandrachud (in file pic) as his successor.
Justice Chandrachud to become the 50th CJI. Chief Justice UU Lalit is retiring on November 8 this year. pic.twitter.com/p0OymLfp0n
— ANI (@ANI) October 11, 2022
इससे पहले, सीजेआई यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट में सभी जजों को बुलावा भेजा था. उन्होंने 10.15 बजे मीटिंग बुलाई थी. इसके बाद उन्होंने अपने उत्तराधिकारी का नाम सरकार को सौंप दिया था. सरकार की तरफ से उनसे मांग की गई थी कि वो अपने उत्तराधिकारी का नाम सौंपे.
Chief Justice of India (CJI) UU Lalit has requested all judges to assemble in the Judges’ lounge at 10.15 am today when the outgoing CJI will hand over the letter naming his successor.
Justice DY Chandrachud is likely to be named the 50th Chief Justice of India. pic.twitter.com/QXN8sSNXja
— ANI (@ANI) October 11, 2022
पहले ही तय कर लिया था उत्तराधिकारी का नाम!
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने उत्तराधिकारी की तलाश पहले ही पूरी कर ली थी. उन्होंने आज सरकार को औपचारिक तौर पर अपने उत्तराधिकारी का नाम सौंप दिया है. ये परंपरा के मुताबिक ही है, जिसमें सीजेआई अपनी सेवानिवृत्ति से पहले अपने उत्तराधिकारी की तलाश कर लेते हैं. और वही सरकार को इसकी सूचना देते हैं.
संबंधित लेख
First Published : 11 Oct 2022, 11:58:00 AM
For all the Latest India News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.