PM Modi In Himachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन कर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. इस एम्स की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2017 में रखी थी. अब ये एम्स बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका...

Bilaspur AIIMS (Photo Credit: Twitter/ANI)
बिलासपुर:
PM Modi In Himachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन कर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. इस एम्स की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2017 में रखी थी. अब ये एम्स बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इस एम्स को बनाने में 1470 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया है. एम्स के उद्घाटन के समय हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स का दौरा किया और वहां मौजूद सभी सुविधाओं यहां तक कि एम्स के एक-एक ब्लॉक की जानकारी ली.
Himachal Pradesh | Prime Minister Narendra Modi inspects AIIMS Bilaspur soon after inaugurating the state-of-the-art hospital pic.twitter.com/GnEmOkhSmy
— ANI (@ANI) October 5, 2022
यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ…
संबंधित लेख
First Published : 05 Oct 2022, 12:23:33 PM
For all the Latest India News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.