Homeदेश

IND vs SL: श्रीलंका से मिली हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के रोहित शर्मा, बताया कहां हुई चूक

my-portfolio

श्रीलंका (Sri Lanka) से मिली हार के बाद भारत (India) के लिए एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लगभग दरवाजे बंद हो गए हैं. श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया और इसी के साथ भारत एशिया कप के फाइनल रेस से लगभग बाहर हो गया है. ...

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांडः गैंगस्टर टीनू पुलिस हिरासत से चौथी बार फरार
पटेल को जम्मू-कश्मीर के पाक में शामिल होने से कोई गुरेज नहीं था: कांग्रेस
T20 World Cup: इन पांच सलामी जोड़ियों का रहने वाला है दबदबा, जानिए नंबर वन कौन

श्रीलंका (Sri Lanka) से मिली हार के बाद भारत (India) के लिए एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लगभग दरवाजे बंद हो गए हैं. श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया और इसी के साथ भारत एशिया कप के फाइनल रेस से लगभग बाहर हो गया है.

Sports Desk | Edited By : Roshni Singh | Updated on: 07 Sep 2022, 08:21:29 AM
rohit sad

Rohit Sharma (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

IND vs SL Asia Cup 2022: श्रीलंका (Sri Lanka) से मिली हार के बाद भारत (India) के लिए एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लगभग दरवाजे बंद हो गए हैं. श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया और इसी के साथ भारत एशिया कप के फाइनल रेस से लगभग बाहर हो गया है. सुपर-4 में भारत को पहले पाकिस्तान और अब श्रीलंका से हार मिली है.  पाकिस्तान (Pakistan) और  श्रीलंका से मिली हार के बाद टीम इंडिया का एशिया कप के फाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन सा है. अब टीम इंडिया (Team India) को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरों टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी दो बॉल पर दो रन चाहिए थे और भारत ने थ्रो के चक्कर में दो रन दे बैठा. 

मैच हारने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय टीम 10-15 रन पीछे रह गई. भारत को और रन बनाने चाहिए थे. उन्होंने यह भी कहा कि 174 रन चेज करना इतना आसान भी नहीं होता है पर हम एक क्वालिटी टीम के सामने खेल रहे थे. 

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना की ऐसी रही है लव स्टोरी, पहले ही मुलाकात में किया कुछ ऐसा कि मान गईं गर्लफ्रेंड

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हमें 10-15 रन और बनाने चाहिए थे. बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा और शॉट सिलेक्शन को लेकर सतर्क रहना होगा. यह टीम लंबे समय से अच्छा खेल रही थी.  इस तरह की हार से एक टीम के रूप में सीखने को मिलेगा.’

रोहित ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा,  ‘जिस तरह की शुरुआत श्रीलंका ने की थी, हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. स्पिनरों ने काफी आक्रामक गेंदबाजी की लेकिन श्रीलंका ने दबाव का बखूबी सामना किया.’

कप्तान ने स्पिनर के बारे में कहा, ‘बड़ी बाउंड्री के साथ हमें लगा था कि हम स्पिनरों का अच्छा इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन यह प्लान काम नहीं किया. पिछले वर्ल्ड कप के बाद से हमने ज्यादा मैच नहीं गंवाए हैं. हम अभी भी कुछ सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं.’

श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने आठ विकेट खोकर 173 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. जवाब में श्रीलंका की टीम चार विकेट खोकर 174 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. रोहित शर्मा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की पारी खेली. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 34 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 17-17 रनों की पारी खेली. आर अश्विन (R. Ashwin) के 15 रनों की बदौलत टीम का स्कोर 173 रन बना सकी. 

संबंधित लेख

First Published : 07 Sep 2022, 08:16:43 AM

For all the Latest Sports News, Asia cup News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.