IND vs SA 1st ODI: धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया ...
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में है. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला अहम है. क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम इस सीरीज के बाद वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. जबकि शिखर धवन की कप्तानी वाली युवा टीम के लिए भी दक्षिण अफ्रीका को हराना का अच्छा अवसर है. सीरीज का पहला मुकाबला एक बजकर तीस मिनट पर शुरु होने वाला था लेकिन बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
IND vs SA: अफ्रीका का स्कोर 70 रन के पार, डीकॉक और क्लासेन क्रीज पर
IND vs SA: अफ्रीका को लगा तीसरा झटका, एडन मार्क्रम बिना खाता खोले आउट
दक्षिण अफ्रीका की टीम स्कोर 15 ओवर की समाप्ति पर दो विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाई है. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक 32 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
IND vs SA: अफ्रीका का स्कोर 50 रन के पार, डीकॉक और बावुमा क्रीज पर
शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को तेरहवें ओवर की पहली गेंद पर विकेट दिलाया. शार्दुल ने मलान को अय्यर के हाथो कैच कराकर पवेलियन भेजा.
IND vs SA: अफ्रीका को लगा पहला झटका, सिराज ने मलान को पवेलियन भेजा
IND vs SA 1st ODI: अफ्रीका की धीमी शुरुआत, मलान और डीकॉक क्रीज पर
शार्दुल ठाकुर ने नौवें ओवर की गेंदबाजी की. इस ओवर में शार्दुल ने 3 रन खर्च किया. अफ्रीका की टीम 9 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 31 रन बनाई.
IND vs SA 1st ODI: अफ्रीका की धीमी शुरुआत, पावरप्ले में बनाए 28 रन
आवेश खान ने आठवें ओवर की गेंदबाजी की. इस ओवर में आवेश खान ने 6 रन खर्च किया. अफ्रीका का स्कोर 8 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 28 रन.
मोहम्मद सिराज ने सातवें ओवर की गेंदबाजी की. इस ओवर में सिराज ने 2 रन खर्च किया. अफ्रीका बिना कोई विकेट खोए सात ओवर में 22 रन बनाई.
छठां ओवर आवेश खान डाला. इस खान ने 2 रन खर्च किया. अफ्रीका का स्कोर 6 ओवर में 20 रन बिना कोई विकेट खोए.
पांचवां ओवर मोहम्मद सिराज ने की. इस ओवर में सिराज ने 5 रन खर्च किया. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 18 रन.
चौथे ओवर की गेंदबाजी आवेश खान ने की. इस ओवर में अफ्रीका ने एक रन बनाए. चार ओवर की समाप्ति पर अप्रीका का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 13 रन.
मोहम्मद सिराज ने तीसरे ओवर की गेंदबाजी की. इस ओवर में सिराज ने 4 रन खर्च किया. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 12 रन.
आवेश खान ने दूसरा ओवर की गेंदबाजी की. इस ओवर में आवेश खान ने 6 रन खर्च किया. अफ्रीका का स्कोर दो ओवर के बाद आठ रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर.
IND vs SA 1st ODI: अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीकॉक और मलान क्रीज पर
पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने किया. दक्षिण अफ्रीका ने इस ओवर में 2 रन बनाए. एक ओवर की समाप्ति पर अफ्रीका का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 2 रन.
टीम इंडिया की तरफ से पहले ओवर की गेंदबाजी करने के लिए कप्तान धवन ने मोहम्मद सिराज को थमाई है.
IND vs SA 1st ODI: डीकॉक और मलान क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए
टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. टीम इंडिया की कैप देकर उनका स्वागत किया गया.
बारिश की वजह से मुकाबला देरी से शुरु हुआ है. टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानि की दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. ये मुकाबला 40-40 ओवरों का खेला जाएगा. एक गेंदबाज 8 ओवर की गेंदबाजी करेगा.
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी.