Homeदेश

IAF में आज शामिल होगा नया बाहुबली, स्वदेशी हेलीकाप्टर से दोगुनी होगी ताकत

my-portfolio

राजस्थान के जोधपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में स्वदेशी हेलीकाॅप्टरों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा. ...

INDvsPAK Asia Cup 2022 : भारत-पाक मुकाबला फिर से, सुपर 4 में होगी भिड़ंत
दिल्ली-जयपुर ई-हाइवे पर ट्रायल रन शुरू, इलेक्ट्रिक बस-कारों के लिए चार्जिंग जोन
छत्तीसगढ़: टीएस सिंहदेव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें; हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, क्या है मामला?
News Nation Bureau | Edited By : Mohit Saxena | Updated on: 03 Oct 2022, 10:02:40 AM
helicopter

स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (Photo Credit: ani )

highlights

  • भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता को काफी बल मिलने वाला है
  • नया हेलीकाॅप्टर हवाई युद्ध कला में निपूर्ण समझा जाता है
  • हथियारों के साथ पांच हजार मीटर की ऊंचाई तय कर सकता है

नई दिल्ली:  

भारतीय वायुसेना (IAF) को आज एक बड़ी सौगात मिलने वाली. वायुसेना के युद्ध कौशल को धार देने के लिए जल्द देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर (Light Combat Helicopter, LCH) शामिल होंगे. इन हेलीकाॅप्टरों का जत्था आज वायुसेना में शामिल होगा. राजस्थान के जोधपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में स्वदेशी हेलीकाॅप्टरों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि हेलीकाॅप्टरों के शामिल होने से भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता को काफी बल मिलने वाला है. सेना में शामिल होने वाला यह नया हेलीकाॅप्टर हवाई युद्ध कला में निपूर्ण समझा जाता है. वहीं यें कम गति से चलने वाले विमानों, ड्रोन और बख्तरबंद टैंकरों से निपटने में भी सेना की सहायता करेगा. इस समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ के साथ वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी शामिल होंगे. 

15 हेलीकाॅप्टर का जत्था होगा शामिल 

इस वर्ष मार्च में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में स्वदेश विकसित 15 एलसीएच को खरीदने की मंजूरी दी गई थी. इन हेलीकाॅप्टरों में दस भारतीय वायुसेना और पांच थल सेना के लिए होंगे. अधिकारियों के अनुसार, यह हथियारों के साथ पांच हजार मीटर की ऊंचाई तय कर सकता है. 

लद्दाख और रेगीस्तानी क्षेत्र में होगा तैनात 

इन हेलीकॉप्टरों को हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है. इसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात करने के लिए बनाया गया है. सेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे लद्दाख और रेगिस्तानी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तैनात किया जाएगा. भारतीय वायुसेना लगातार अपनी ताकत में इजाफा कर रही है. उसने बीते तीन चार सालों में चिनूक, अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर और अब एलसीएच को शामिल किया है.  एलसीएच एक आधुनिक किस्म का हेलीकाॅप्टर है. इसे सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है.

संबंधित लेख

First Published : 03 Oct 2022, 09:35:08 AM

For all the Latest India News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.