आज देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का पावन त्योहार मनाया जा रहा है. आज दशहरा (Dussehra) है. इस दिन देशभर की अलग अलग जहगों पर रावन के पुतले का दहन कर इस सच्छाई की जीत को मनाया जाता है. ...
नई दिल्ली:
Happy Dussehra 2022: आज देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का पावन त्योहार मनाया जा रहा है. आज दशहरा (Dussehra) है. इस दिन देशभर की अलग अलग जहगों पर रावन के पुतले का दहन कर इस सच्छाई की जीत को मनाया जाता है. बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर क्रिकेट जगत तक तमाम सेलिब्रिटी आज सोशल मीडिया (Social Media) पर दशहरे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इन पोस्ट में ये सितारे एकदम इंडियन लुक में सज धजकर फोटोज भी शेयर कर रहे हैं और फैंस का खूब प्यार भी बटोर रहे हैं.
क्रिकेट खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को दशहरे की बधाई दी. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा कि आपकी जिंदगी में हमेशा रोशनी चमकती रहे, आपके और आपके परिवार को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं.
May the light always prevail.
Happy Dussehra to you and your loved ones.— Virat Kohli (@imVkohli) October 5, 2022
ये भी पढ़ें: IND vs SA: स्टब्स को ‘माकंडिंग’ नहीं करने पर दीपक चाहर की हो रही तारीफ, बने मजेदार मीम्स
दशहरे के पावन पर्व पर भारतीय वनडे टीम के मौजूदा कप्तान शिखर धवन ने भी ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘विजयादशमी का उत्सव आपके और आपके प्रियजनों के लिए जीवंत रंगों से भरा हो, दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी ट्वीट कर त्योहार की बधाई दी है.
May the celebrations of Vijaya Dashami be full of high spirits and vibrant colours for you and your loved ones. Warm wishes on #Dussehra 🤗
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) October 5, 2022
Love and light ✨ #HappyDussehra 🤗
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) October 5, 2022
इसके अलावा भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने भी दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि दशहरे के इस खुशी भरे मौके पर मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान श्री राम सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां, सफलता और उन्नति प्रदान करें. आपको और आपके परिवार को विजयादशमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
On the happy occasion of Dussehra, I pray that Lord Ram fills your life with lots of happiness, prosperity, and success. Happy Dussehra to you and your family. #mdshami11 #Dussehra pic.twitter.com/wsFk7M1Gj5
— Mohammad Shami (@MdShami11) October 5, 2022
आपको बता दें कि टी-20 विश्व कप के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मोहम्मद शमी को भारतीय स्क्वाड में जगह दी जा सकती है. मोहम्मद शमी इस वक्त NCA में अपनी ट्रेनिंग कर रहे हैं. वो हाल ही में कोरोना से जंग जीतकर टीम में वापसी करना चाह रहे हैं.
संबंधित लेख