Home

Film Modi Ji Ki Beti : फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’ 14 अक्टूबर को होगी रिलीज

my-portfolio

एक अनूठी किस्म की मज़ेदार कॉमेडी फिल्म 'मोदी जी की बेटी' (Modi Ji Ki Beti)14 अक्टूबर को रिलीज होगी. ...

जब Manoj Kumar की गोद में सिर रखकर रोए थे एक्टर RajKapoor…
Filmfare Awards 2022: क्या पत्नी के कारण जीता पति Ranveer Singh ने अवार्ड?
Rashmika Mandanna अपने करियर के साथ खेल रहीं, हो जाएंगी फ्लॉप!
094859568

Modi Ji Ki Beti (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली :  

एक अनूठी किस्म की मज़ेदार कॉमेडी फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’ (Modi Ji Ki Beti)14 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फ़िल्म में  2 आतंकवादियों द्वारा मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi)की बेटी समझकर अभिनेत्री को किडनैप कर लिया जाता है, जिस पर इस फिल्म में सभी किरदार और कॉमेडी का तड़का दिया गया है, जो एक तरह की पारिवारिक फ़िल्म है. इस फिल्म का ताल्लुक देश और यहां के लोगों से हैं मगर राजनीति से इस फिल्म का कोई संबंध नहीं है. वहीं फ़िल्म के निर्देशक एडी सिंह ने‌ इस फिल्म पर बात करते हुए कहा, ‘मोदी जी की बेटी पूरी तरह से एक मज़ेदार फ़िल्म है जिसे देखकर दर्शकों को भी ख़ूब मज़ा आएगा. हमने पूरी तरह से एक मनोरंजक फिल्म बनाने की कोशिश की है. कोविड के बाद लोग तनावमुक्त रहने के लिए इसी तरह की मनोरंजक फिल्में देखना चाहते हैं.’

यह भी जानिए –  Gauri Khan B’day: सुहाना ने मां गौरी खान को इस तरह से दी जन्मदिन की बधाई

आपको बता दें कि एक्ट्रेस अवनि मोदी (Avni Modi)ने फिल्म के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि ‘इस फ़िल्म को पूरी तरीके से कॉमेडी और परिवार के साथ बैठकर देखने के लिए बनाया गया है. इस फिल्म की सोच लॉकडाउन में मुझे मोदी जी की बेटी समझकर वायरल कर दिया गया था, जिसके बाद इस फ़िल्म को बनाने का आइडिया आया जिसमे मुझे मोदी जी की बेटी समझकर 2 बेवकूफ आतंकवादियों द्वारा किडनैप कर लिया जाता है. जिसके बाद इस फ़िल्म की कहानी सुरू होती है. जिसमे कॉमेडी का तड़का दिया गया है’. हालांकि फिल्म को रिस्पांस कितना मिलेगा वो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा. 

संबंधित लेख

First Published : 08 Oct 2022, 07:02:25 PM

For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.