Homeदेश

ED की टीम चिप्स दफ्तर पहुंची, IAS रानू साहू के मायके में छापा, कोरबा में सहायक आयुक्त ट्राइबल के घर पर भी जांच

my-portfolio

छत्तीसगढ़ में मनी लांड्रिंग और अवैध वसूली पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस अफसर समीर विश्नोई सहित 2 कोल व्यापारियों की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को फिर से ताबड़तोड़ छापेमारी कर दस्तावेज खंगाले।...

जनसंख्या में नंबर एक, बाकी सबमें पीछे, केंद्र सरकार पर भूपेश बघेल का तंज; कैसे बनबो विश्वगुरु?
CM बघेल के बजरंग दल वाले बयान पर सियासी घमासान, BJP विधायक बोले- बजरंगबली लगा देंगे ठिकाने
ओम माथुर छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रभारी, राजनीतिक गलियारों में चर्चा- पुरंदेश्वरी को विदाई देने आए हैं जेपी नड्डा

छत्तीसगढ़ में मनी लांड्रिंग और अवैध वसूली पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस अफसर समीर विश्नोई सहित 2 कोल व्यापारियों की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को फिर से ताबड़तोड़ छापेमारी कर दस्तावेज खंगाले। मंगलवार को रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के मायके में ईडी के अधिकारियों ने दबिश दी। सुबह 5 बजे पहुंचे ईडी के अधिकारियों ने गरियाबंद के पाण्डुका में कलेक्टर की मां जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू और चचेरे भाई शैलेंद्र साहू के घर छापा मारा। ईडी की टीम ने शाम को रायपुर स्थित चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी) के दफ्तर भी पहुंची। टीम वहां दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। ईडी की एक टीम ने कोरबा में रानू साहू की करीबी रही आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त माया वारियर के दफ्तर और घर पर जाच कर रही है। ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई में कई अधिकारी ईडी की राडार पर रहे।

ईडी के अधिकारियों की टीम मंगलवार रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के मायके गरियाबंद जिले के पाण्डुका गांव पहुंची। सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंची टीम ने जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू और शैलेंद्र साहू के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद से दोनों के घरों में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। घर के गेट को बंद कर दिया गया और सीआरपीएफ के जवानों ने दोनों घरों को अपने कब्जे में ले लिया था। दोनों कांग्रेस के नेता हैं। ईडी की टीम ने दोनों घरों में निवेश और जमीनों के दस्तावेज खंगाले। घंटों ईडी की जांच जारी रही।

शाम को चिप्स दफ्तर पहुंची ईडी की टीम 
ईडी की एक टीम मंगलवार शाम को चिप्स के दफ्तर पहुंची है। टीम में 9 अफसर और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। टीम के पहुंचने के बाद दफ्तर से किसी को भी बाहर जाने और अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई। चिप्स दफ्तर में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है। चिप्स के सीईओ समीर बिश्नोई को पहले ही रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ कर रही है।

आयुक्त के दफ्तर और घर में फिर हुई जांच
रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू की करीबी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा माया वारियर के दफ्तर में मंगलवार को फिर से ईडी की टीम ने धावा बोलकर घंटों दस्तावेजों की जांच पड़ताड़ की। ईडी की एक टीम माया वारियर के भिलाई घर भी पहुंचकर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। 5 दिन पहले भी ईडी की टीम ने आदिवासी विकास विभाग आयुक्त के दफ्तर में दबिश दी थी। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के कोरबा में बतौर कलेक्टर पदस्थापना के दौरान दोनों के मधुर संबंध रहे हैं। इसके पहले रानू साहू जब कोरिया जिले में जिला पंचायत सीईओ थी, तब भी माया वारियर कोरिया की सहायक आयुक्त थी। कोरिया से ही दोनों के रिश्ते मधुर बन गए थे। ऐसे में उनके कार्यकाल और निवास की जांच ईडी कर रही है।

रानू साहू की मौजूदगी में हुई बंगले की जांच
रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ईडी के छापे के दौरान बाहर थीं, जिसके बाद ईडी ने उनके बंगले को सील कर दिया था। वापस आने के बाद उन्होंने ईडी को इसकी जानकारी दी। चार दिन पहले उनकी मौजूदगी में ही बंगले की तलाशी शुरू की गई। इसके साथ ही कलेक्टर परिसर स्थित खनिज विभाग में भी दस्तावेज खंगाले गए। कोरबा में भी रानू साहू की पदस्थापना के दौरान के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

ईडी ने बेहिसाब संपत्ति का किया था खुलासा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने 11 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में एक साथ कोयले की अवैध वसूली को लेकर एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की थी। 14 अक्टूबर को वसूली रैकेट का खुलासा करते हुए ईडी ने बताया था कि जांच में राज्य में परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले से 25 रुपये प्रति टन की अवैध वसूली की जा रही है। इस घोटाले में मुख्य सरगना सूर्यकांत तिवारी को बताया गया था, जो फरार हो गया है। ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई के मकान से 4 किलो सोना, हीरा और कैश बरामद किया था। टीम अभी तक 6.50 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, नकद और ज्वेलरी जब्त कर चुकी है।