Homeदेश

DRDO का सफल मिसाइल परीक्षण, QRSAM प्रणाली ने सटीक निशाना साधा

my-portfolio

भारत ने गुरुवार को ओडिशा तट से सतह से हवा में मार करने वाली त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल QRSAM प्रणाली के छह परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया. ...

छत्तीसगढ़: लगातार बारिश के चलते अब जगदलपुर में भी बढ़ा बाढ का खतरा 
बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, परिवार को ससुराल छोड़ने जा रहा था युवक
भिलाई-चरौदा में साधुओं को पीटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, कानून व्यवस्था को लेकर ‌BJP का भूपेश सरकार पर हमला

भारत ने गुरुवार को ओडिशा तट से सतह से हवा में मार करने वाली त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल QRSAM प्रणाली के छह परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया.

News Nation Bureau | Edited By : Mohit Saxena | Updated on: 08 Sep 2022, 12:24:49 PM
DRDO

QRSAM प्रणाली के छह परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया (Photo Credit: ani)

नई दिल्ली:  

भारत ने गुरुवार को ओडिशा तट से सतह से हवा में मार करने वाली त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल QRSAM प्रणाली के छह परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अनुसार, भारतीय सेना द्वारा मूल्यांकन परीक्षणों के हिस्से के रूप में उड़ान परीक्षण किए गए हैं. इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर रेंज में किया गया.  यह मिसाइल 3 किलोमीटर से लेकर 30 किलोमीटर तक की रेंज में आने वाले दुश्मन की मिसाइलों, विमानों, हेलिकाप्टर और ड्रोन्स को नष्ट कर सकती हैं.

ये हैं मिसाइल की खास बातें 

इस मिसाइल की लंबाई 98 फीट है. ये मिसाइल 5758 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दुश्मन की ओर बढ़ती है. इससे दुश्मन को बचने का कोई मौका नहीं मिल पाता है. यह किसी भी मौसम में और किसी भी जगह से दागी जा सकती है. दुश्मन इसके कम्यूनिकेशन सिस्टम में रुकावट नहीं कर सकते हैं. इसकी मदद से दुश्मन के रडार को फेल किया जा सकता है. एक बार लक्ष्य लाॅक हो जाए तो उसे कोई नहीं बचा सकता है. 

संबंधित लेख

First Published : 08 Sep 2022, 11:58:25 AM

For all the Latest India News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.