Home

Alia Bhatt baby shower : Alia Bhatt के बेबी शावर में पहुंचे ये परिवारवाले, लेकिन Ranbir Kapoor हैं गायब!

my-portfolio

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का बेबी शावर (Alia Bhatt baby shower) रखा गया है. जहां से उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे मेहमानों की तस्वीरें खूब वायरल हो रहीं हैं. ...

Bigg Boss 16: Nimrit Kaur Ahluwalia पर भड़की Priyanka Chaudhary,कहा ये
Urvashi Rautela Trolled : ऋषभ पंत के लिए सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला ने की सारी हदें पार, लोगों को आया गुस्सा
80th Birthday : अमिताभ बच्चन के जन्मदिन में रजनीकांत ने किया ये काम
News Nation Bureau | Edited By : Pallavi Tripathi | Updated on: 05 Oct 2022, 03:47:31 PM
alia bhatt baby shower

आलिया भट्ट के बेबी शावर की तस्वीरें वायरल (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में एक्ट्रेस (Alia Bhatt pregnancy) की डिलिवरी के साथ-साथ फैंस को उनके बेबी शावर (Alia Bhatt baby shower) का भी बेसब्री से इंतजार था. जो आज फंक्शन की तस्वीरें आउट होने के साथ खत्म हुआ है. बेबी शावर से आलिया के लुक (Alia Bhatt look) की तस्वीरों के साथ-साथ एक्ट्रेस को आशीर्वाद देने पहुंचे मेहमानों (Guests attended Alia Bhatt baby shower) की तस्वीरें भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं. जिस बारे में हम आज बात करने वाले हैं. उनकी ये तस्वीरें (Alia Bhatt latest photos) लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहीं हैं. 

यह भी पढ़ें- Alia Bhatt ने अवॉर्ड मिलने के बाद गिना डालीं अपनी खामियां, बन गई थीं खुदगर्ज

सबसे पहले बात आलिया के लुक (Alia Bhatt baby shower look) की कर ली जाए, तो इस दौरान उन्होंने ऑल येलो एथनिक लुक स्टाइल किया हुआ है. एक्ट्रेस इस येलो कलर (Alia Bhatt in yellow outfit) के सूट में बला की खूबसूरत दिख रहीं हैं. वहीं, उनके चेहरे पर मां बनने का ग्लो भी साफ देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस के साथ उनकी बहन शाहीन भट्ट और दोस्त पोज देती नजर आ रहीं हैं. इसके साथ बेबी शावर के लिए पहुंचे मेहमानों की तस्वीरें भी इंटरनेट पर छाई हुईं हैं. हालांकि, फिलहाल वायरल हो रहीं तस्वीरों में रणबीर कपूर नहीं नजर आए हैं. ऐसे में तमाम लोग एक्टर को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Karan Johar द्वारा खुद का नाम सुनकर तंग आ चुकीं हैं Alia Bhatt, अब लगा दिया ब्रेक!

तस्वीरों में रिद्धिमा कपूर साहनी, अयान मुखर्जी, पूजा भट्ट, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, बबिता कपूर, रीमा जैन को देखा जा सकता है. आपको बता दें कि ये प्रोग्राम (Alia Bhatt baby shower function) कपल के बांद्रा स्थित घर पर रखा गया है. गौरतलब है कि आलिया के बेबी शावर को दशहरा (Alia Bhatt baby shower on the occasion off Dussehra) के दिन रखा गया है. ऐसे में फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. क्योंकि अभी एक्ट्रेस के बेबी शावर की इनसाइड तस्वीरें आना बाकी हैं. आपको बताते चलें कि इससे पहले एक्ट्रेस सिंगापुर में मिले अवॉर्ड के चलते चर्चा में थीं. जहां उन्होंने एक लंबी-चौड़ी स्पीच भी दी थी. जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी सक्सेस के लिए जिम्मेदार तमाम लोगों का धन्यवाद जताया था. 

संबंधित लेख

First Published : 05 Oct 2022, 03:45:14 PM

For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.