मशहूर कवि कुमार विश्वास की याचिका पर पंजाब-हरियाणा HC आज सुनाएगी फैसला, जानें मामला

Homeदेश

मशहूर कवि कुमार विश्वास की याचिका पर पंजाब-हरियाणा HC आज सुनाएगी फैसला, जानें मामला

my-portfolio

कुमार विश्वास के खिलाफ धारा 153, 153ए, 505, 505 (2), 116 के साथ धारा 143, 147, 323 (हमला), 341, 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था. कुमार विश्वास के अलावा कांग्रेस नेता अलका लांबा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था ...

कर्तव्य पथ से बोले PM मोदी- गुलामी की एक और पहचान से मिली मुक्ति
यूपी बीएड काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर
सीआईसी ने एलजी को लिखा पत्र, आरटीआई अधिनियम को लागू करने पर दिल्ली सरकार को विफल बताया
News Nation Bureau | Edited By : Mohit Sharma | Updated on: 12 Oct 2022, 09:45:10 AM
Kumar Vishwas

Kumar Vishwas (Photo Credit: फाइल पिक)

New Delhi:  

मशहूर कवि व पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता कुमार  विश्वास  की याचिका पर आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट अपना फ़ैसला सुनायेगी ..दरसअल  कुमार विश्वास के खिलाफ पंजाब के रोपड़ में केस दर्ज हुआ था. कुमार विश्वास पर आरोप है कि उन्होंने केजरीवाल के खालिस्तान से संबंध के गलत आरोप लगाए थे. केस दर्ज होने के बाद कुमार विश्वास ने कोर्ट में रूपनगर पुलिस के एक्शन के खिलाफ याचिका दायर की थी. कहा गया था कि उनके खिलाफ दर्ज केस राजनीति से प्रेरित है. कुमार विश्वास के खिलाफ धारा 153, 153ए, 505, 505 (2), 116 के साथ धारा 143, 147, 323 (हमला), 341, 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था. कुमार विश्वास के अलावा कांग्रेस नेता अलका लांबा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था. लांबा पर विश्वास द्वारा की गई टिप्पणी का समर्थन करने का आरोप लगाया गया है.

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बयान दिया था. कुमार विश्वास ने दावा किया था कि केजरीवाल ने उनसे बातचीत में कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र के पहले प्रधानमंत्री. ऐसे में सबकी निगाहें पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं. 

संबंधित लेख

First Published : 12 Oct 2022, 09:45:10 AM

For all the Latest India News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.