Homeविदेश

भारतीय मूल के अगवा चार सदस्यों की कैलिफोर्निया में हत्या

my-portfolio

कैलिफोर्निया में अगवा किए गए भारतीय मूल के आठ महीने की बच्ची, उसके माता-पिता और एक रिश्तेदार की हत्या कर दी गई है।  मर्सिड काउंटी शेरिफ वर्नोन वार्नके ने कहा कि उनके शव बुधवार को एक खेत में पाए गए। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, जिस व्यक्ति ने यह अपराध...

हेरोइन-LSD जैसे ड्रग्स की श्रेणी में गांजा, फिर भी US प्रेसीडेन्ट ने हजारों की सजा कर दी माफ
काबुल: शैक्षिक संस्थानों पर आतंकी हमले की भारत सरकार ने की निंदा
श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट ने महालेखा परीक्षक को आर्थिक संकट के कारणों की जांच करने को कहा

कैलिफोर्निया में अगवा किए गए भारतीय मूल के आठ महीने की बच्ची, उसके माता-पिता और एक रिश्तेदार की हत्या कर दी गई है।  मर्सिड काउंटी शेरिफ वर्नोन वार्नके ने कहा कि उनके शव बुधवार को एक खेत में पाए गए। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, जिस व्यक्ति ने यह अपराध किया है, उसे नरक में जगह मिलेगी।उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अपराधी को मौत की सजा होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। भारतीय मूल के अगवा चार सदस्यों की कैलिफोर्निया में हत्या