Homeदेश

बीच आसमान में खराब हुई स्पाइसजेट की फ्लाइट, दिल्ली एयरपोर्ट पर करानी पड़ी लैंडिंग

my-portfolio

एक सितंबर, 2022 को स्पाइसजेट B737 विमान दिल्ली से नासिक के लिए उड़ान भरने वाला था। फ्लाइट क्रू के ऑटोपायलट सिस्टम में खराबी का अनुभव होने के बाद वापस दिल्ली लौट आया।...

Why stock brokers should be 1 of the 7 deadly sins
जब नमाज का पालन जरूरी नहीं, तो हिजाब कैसे जरूरी हो गयाः सुप्रीम कोर्ट
छत्तीसगढ़: टीएस सिंहदेव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें; हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, क्या है मामला?

स्पाइसजेट एयरलाइंस बीते कुछ महीनों से सुर्खियों में है। इस बीच खबर आ रही है कि नासिक जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान गुरुवार सुबह उड़ान भरने के तुरंत बाद ऑटोपायलट सिस्टम में खराबी के कारण दिल्ली लौट आई। डीजीसीए के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि स्पाइसजेट की उड़ान SG-8363 दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 6:54 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन ऑटोपायलट में खराबी आने के बाद उसे वापस राष्ट्रीय राजधानी की ओर मोड़ दिया गया। अधिकारी ने बताया कि विमान सुरक्षित दिल्ली पहुंच गया है।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, “एक सितंबर, 2022 को स्पाइसजेट B737 विमान दिल्ली से नासिक के लिए उड़ान भरने वाला था। फ्लाइट क्रू के ऑटोपायलट सिस्टम में खराबी का अनुभव होने के बाद वापस दिल्ली लौट आया। विमान ने दिल्ली में सामान्य लैंडिंग की और यात्रियों को सामान्य रूप से उतारा गया।”

आपको बता दें कि हाल के महीनों में स्पाइसजेट के विमानों में खराबी की कई घटना सामने आ चुकी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आदेशों के अनुसार, स्पाइसजेट वर्तमान में अपनी 50 प्रतिशत से अधिक उड़ानों का संचालन नहीं कर रही है।

डीजीसीआई ने जुलाई में एयरलाइन की उड़ानों पर आठ सप्ताह की अवधि के लिए प्रतिबंध लगाया था। 19 जून से 5 जुलाई के बीच तकनीकी खराबी की कम से कम आठ से अधिक मामले सामने आए थे।