तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सलियों का रॉकेट लॉन्चर से हमला, सुरक्षा बलों ने नाकाम की साजिश

Homeछत्तीसगढ़

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सलियों का रॉकेट लॉन्चर से हमला, सुरक्षा बलों ने नाकाम की साजिश

my-portfolio

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित पूसुगुप्पा सीआरपीएफ कैंप (CRPF camp) पर नक्सलियों ने देर रात बीजीएल और रॉकेट लॉन्चर से हमला कर दिया. जवानों की सतर्क

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: रायपुर के महापौर के भाई की ₹21 करोड़ की जमीन का चला पता
छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत, CM ने एक दिन पहले किया था नशामुक्ति अभियान का बखान

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित पूसुगुप्पा सीआरपीएफ कैंप (CRPF camp) पर नक्सलियों ने देर रात बीजीएल और रॉकेट लॉन्चर से हमला कर दिया. जवानों की सतर्कता और मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल और पहाड़ियों की ओर भाग निकले. इस घटना के बाद सुकमा एसपी किरण चौहान ने जिले के सभी अंदरूनी कैंपों में अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित पूसुगुप्पा सीआरपीएफ कैंप (CRPF camp) पर नक्सलियों ने देर रात हमला कर दिया. नक्सलियों ने तीन राउंड तक बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) और रॉकेट लॉन्चर से फायरिंग की. इस दौरान जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को जवाबी कार्रवाई में पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. जवानों की तत्परता से नक्सली भाग खड़े हुए.

जानकारी के अनुसार, यह घटना सुकमा के किस्टाराम इलाके से लगे भद्राद्री कोठागुडेम जिले के चर्ला मंडल स्थित पूसुगुप्पा कैंप की है. यह क्षेत्र नक्सलियों के कमांडर हिड़मा की बटालियन 1 की सक्रियता वाला इलाका माना जाता है.

नक्सली 21 से 28 सितंबर तक ‘शहीद सप्ताह’ मना रहे हैं, जिसके तहत अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए उन्होंने यह हमला किया. हालांकि जवानों की मुस्तैदी ने नक्सलियों की तैयारी को विफल कर दिया.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0