भारत के मशहूर जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को उन्होंने ज्यूरिख में डायमंड लीग ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. ओलंपिक में स्वर्ण विजेता रहे एथलीट ने 88.44 मीटर दूर भाला फेंककर इस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया ...
नई दिल्ली:
Diamond League: भारत के मशहूर जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) का शानदार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को उन्होंने ज्यूरिख में डायमंड लीग ट्रॉफी(Diamond League Trophy) को अपने नाम कर लिया. ओलंपिक(Olympic) में स्वर्ण विजेता रहे एथलीट ने 88.44 मीटर दूर भाला फेंककर इस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. वे इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाले देश के पहले एथलीट बन चुके हैं. इससे पहले 2017 और 2018 में नीरज ने फाइनल को क्वालीफाई किया था. मगर वह टॉप 5 से बाहर हो गए थे. इस बार नीरज ने ट्राॅफी जीतकर इतिहास रच दिया है.
यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra: डायमंड लीग जीतकर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय
इस जीत पर मीडिया से बात करते हुए नीरज ने कहा कि उनके लिए अगले दो साल बेहद महत्वपूर्ण हैं. एशियन गेम्स और नेशलन चैम्पियनशिप आने वाली है. इसके बाद 2024 ऑलंपिक भी शुरू हो जाएंगे, जिसके लिए मुझे तैयारी करनी है.
Zurich, Switzerland | Next two years are important. Asian games & national championships are up. Olympics will also start again in 2024, have to begin preparing for them: Neeraj Chopra after winning the Diamond League final title pic.twitter.com/q47PMtpGn5
— ANI (@ANI) September 9, 2022
अपनी अंग्रेजी पर नीरज ने मजाक में कहा कि मेरी अंग्रेजी में पहले से सुधार आया है, ये अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं है. मैं अग्रेंजी में कही गई लोगों की बात को समझ लेता हूं और उन्हें अपनी बात समझा देता हूं. एथलेटिक्स पूरे विश्व में खेला जाने वाला खेल है, इसलिए बैसिक अंग्रेजी काम आती है.
Zurich, Switzerland | My English has improved but is not very good yet. However, I have learnt it to a point where I understand what others want to say, make others understand what I want to say. Athletics is a global sport & knowing basics help: Athlete Neeraj Chopra pic.twitter.com/bceSTiEBq7
— ANI (@ANI) September 9, 2022
इसके बाद नीरज ने कहा कि मैंने कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले अपनी चोट को महसूस किया था. हालांकि इन खेलों में मैं भारत के प्रदर्शन से बेहद खुश हूं. हमारे देश ने कई मेडल्स अपने नाम किए. मैं खुश हूं कि अपनी चोट से जल्दी उबर पाया और भारत के लिए डायमंड लीग जीती.
Zurich, Switzerland | I did feel about my injury sustained before the commonwealth games. However, I was happy with the all-over season result where the country won several medals. I am also glad I made a quick recovery & could win the Diamond trophy: Athlete Neeraj Chopra pic.twitter.com/9yQvQHfdFT
— ANI (@ANI) September 9, 2022
आपको बता दें कि नीरज ने चोट की वजह से एक महीने तक खेल से बाहर रहने बाद वापसी की है. वो लुसाने डाइमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने. 24 साल के इस खिलाड़ी ने चोट से उबरने के बाद तुरंत फॉर्म हासिल किया. उन्होंने 26 जुलाई को लुसाने में अपने प्रथम प्रयास में भाले को 89.08 मीटर तक फेंककर खिताब अपने नाम कर लिया था.
संबंधित लेख