Homeदेश

छत्तीसगढ़: टीएस सिंहदेव ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कारणों का किया खुलासा  

my-portfolio

छत्तीसगढ़ में रविवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा देने के बाद उपजे राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हो सकती है. ...

मेले में रिश्तेदार संग आई 23 साल की युवती से गैंगरेप, 2 नाबालिग समेत सात पकड़ाए
छत्तीसगढ़: डंपर ने 6 बच्चों को कुचला, 2 की मौत; 4 गंभीर रूप से घायल
छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से 3 की मौत, IMD ने जारी किया आंधी पानी और वज्रपात का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में रविवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा देने के बाद उपजे राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हो सकती है.

News Nation Bureau | Edited By : Pradeep Singh | Updated on: 17 Jul 2022, 03:52:39 PM
TS Singh Deo

टीएस सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़ (Photo Credit: News Nation)

रायपुर:  

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच तनातनी की खबरें आती रहती थी, लेकिन अब टीएस सिंहदेव ने इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. अपने चार पन्ने के इस्तीफे में सिंहदेव ने लिखा है कि उन्हें सरकार में दरकिनार किया जा रहा है. और महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनकी न तो रायली जा रही है और निर्णयों से अवगत भी नहीं कराया जा रहा है. हालांकि वह अन्य चार मंत्रालयों का पदभार संभालते रहेंगे. मंत्री सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपे चार पन्नों के इस्तीफे में विभाग और सरकार के कामकाज पर असंतोष जाहिर किया. बघेल को भेजे गए इस्तीफे सिंहदेव ने कहा है कि मैं पिछले तीन साल से अधिक समय से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री के रूप में काम कर रहा हूं. इस दौरान कुछ ऐसी परिस्थितियां बनीं, जिनसे मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा-नहीं मिला इस्तीफा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि उन्हें अभी तक मंत्री टी एस सिंहदेव का पंचायत विभाग से इस्तीफा नहीं मिला है और उन्हें इस्तीफा देने के उनके फैसले की जानकारी मीडिया से मिली है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस में बघेल और सिंहदेव के बीच खींचतान चल रही है तथा सिंहदेव ने शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा दे दिया था. अपने चार पन्ने के इस्तीफे में सिंहदेव ने उन्हें सरकार में दरकिनार किए जाने पर नाराजगी जताई थी. हालांकि, वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और जीएसटी विभागों के मंत्री बने रहेंगे. इस घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें मंत्री के कदम के बारे में मीडिया के जरिए पता चला और इस्तीफा मिलने के बाद ही वह इस पर विचार करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने उनसे (सिंहदेव) बात नहीं की है. मैंने उन्हें बीती रात फोन करने की कोशिश की थी लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.”

आपस में बैठकर तय कर लेंगे 

उन्होंने यह भी कहा कि जो भी बात है, आपस में बैठकर तय कर लेंगे. उन्होंने आगे कहा, “मुझे पत्र नहीं मिला है. मुझे भी मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. मेरे पास जब पत्र आएगा तब मैं बताऊंगा.”

रविवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक

छत्तीसगढ़ में रविवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा देने के बाद उपजे राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हो सकती है. आज शाम सात बजे मुख्यमंत्री निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. बैठक में 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले मतदान और 20 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र को लेकर चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ के 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 71, भारतीय जनता पार्टी के 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के तीन और बसपा के दो विधायक हैं.

छत्तीसगढ़ के सियासी घटनाक्रम पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा, “टीएस सिंहदेव जी के इस्तीफे से यह बात साफ हो गई है कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच भारी मतभेद हैं। भूपेश सरकार में मंत्रियों के पास कोई अधिकार नहीं है, अभी तो एक ने इस्तीफा दिया है, सब मंत्रियों-विधायकों के मन में भी भारी आक्रोश है, देखना बड़ा विस्फोट होगा.”

संबंधित लेख

First Published : 17 Jul 2022, 03:50:37 PM

For all the Latest States News, Chhattisgarh News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.