Homeदेश

गोवाः जल्द ध्वस्त होगा रेस्तरां कर्लीज, यहां सोनाली को दिया गया था ड्रग 

my-portfolio

गोवा का आइकॉनिक नाइटसीन हॉटस्पॉट कर्लीज के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने जा रही है. इसी जगह पर भाजपा नेता सोनाली फोगाट को ड्रग्स दिया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. ...

Rishabh Pant Urvashi Rautela: पंत के पीछे-पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला, फैंस ने लगा दी क्लास
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के घर छापेमारी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अडानी विवाद से जोड़ा
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 119 टॉपर स्टूडेंट्स को हेलीकॉप्टर से करा रहे सैर, बच्चों ने कहा- मजा आया, बड़ा सपना पूरा हो गया

गोवा का आइकॉनिक नाइटसीन हॉटस्पॉट कर्लीज के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने जा रही है. इसी जगह पर भाजपा नेता सोनाली फोगाट को ड्रग्स दिया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

sonali

हॉटस्पॉट कर्लीज के खिलाफ पुलिस कार्रवाई (Photo Credit: social media)

highlights

  • सोनाली फोगाट 22 अगस्त को कर्लीज रेस्तरां पहुंची थीं
  • यहां पर  सोनाली को ड्रग्स का ओवरडोज दिया गया
  • कर्लीज के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने जा रही है

नई दिल्ली:  

गोवा का आइकॉनिक नाइटसीन हॉटस्पॉट कर्लीज के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने जा रही है. इसी जगह पर भाजपा नेता सोनाली फोगाट को ड्रग्स दिया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.  नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने तटीय नियमों और हरित कानून उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद कर्लीज को ध्वस्त करने का आदेश दिया था. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गोवा के रेस्टोरेंट कर्लीज के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. इसके बाद से कर्लीज रेस्तरां को गिराए जोने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. कर्लीज रेस्तरां में सोनाली फोगाट को ड्रग्स दी गई थी. 

गौरतलब है कि कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन नुन्स ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में एक याचिका दायर की थी.  इसमें रेस्तरां को गिराने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की हो रही थी. एनजीटी ने मामले में सुनवाई के बाद कर्लीज रेस्तरां की मांग को खारिज कर दिया. इसके साथ कर्लीज रेस्तरां को गिराने का रास्ता साफ कर दिया है.

23 अगस्त को सोनाली की हुई थी मौत 

गौरतलब है कि बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट 22 अगस्त को इसी कर्लीज रेस्तरां पहुंची थीं. उनके साथ सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह भी थे. ऐसा आरोप है कि सुधीर सांगवान और सुखविन्दर ने सोनाली को ड्रग्स का ओवरडोज दिया. इस दौरान सोनली की तबियत बिगड़ गई. उन्हें करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

संबंधित लेख

First Published : 09 Sep 2022, 09:20:04 AM

For all the Latest India News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.