छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को आईएएस, कारोबारियों, नेताओं और सीए के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा था। अब जांच का दायरा बढ़ते हुए कोरबा जिले तक पहुंच गया है।...
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को आईएएस अफसरों, कारोबारियों, नेताओं और सीए के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा था। अब जांच का दायरा बढ़ते हुए कोरबा जिले तक पहुंच गया है। ईडी के अफसर जांच करने कोरबा और रायगढ़ जिले कलेक्ट्रेट में दस्तावेज खंगाल रहे हैं। ईडी की टीम कोरबा के खनिज विभाग के अफसरों से पूछताछ भी कर रही है। रायगढ़ में ट्रांसफर होने से पहले कलेक्टर रानू साहू पहले कोरबा जिले में पदस्थ थीं। कोरबा और रायगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट में सीआरपीएफ के सशस्त्र अफसर तैनात हैं। इधर रायपुर में आईएएस अफसर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां ट्रांजिट रिमांड की मांग की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ कलेक्ट्रेट में एक बस में सवार होकर ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। कलेक्ट्रेट के खनिज शाखा में दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। इस जांच दल में महिला अधिकारी भी मौजूद है। कलेक्टोरेट के बाहर और बिल्डिंग के अंदर सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं। ईडी के अफसर खनिज शाखा और कलेक्टर कार्यालय में दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। वहीं ईडी की टीम ने कोरबा कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग में भी छापा मारा है। लगभग एक दर्जन अधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं। कोरबा में कोयले से जुड़े मामले की ईडी जांच कर रही है। कलेक्टर से भी पूछताछ की जा रही है।
रायगढ़ से पहले कोरबा में कलेक्टर थीं रानू साहू
ईडी की इस कार्रवाई के दौरान कलेक्ट्रेट में किसी भी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। ईडी के अफसर रानू साहू के कलेक्टर कार्यकाल के दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। रानू साहू अभी रायगढ़ की कलेक्टर हैं। वे हैदराबाद से कल ही लौंटी हैं और जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है। ईडी द्वारा रानू साहू से भी पूछताछ होने की खबर है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद, कोरबा, रायगढ़ में आईएएस अफसर, चार्टेड एकाउंटेंट सहित नेताओं के यहां रेड मारी थी।
ईडी ने आईएएस को कोर्ट में किया पेश, रिमांड मांगी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और IAS अधिकारी समीर विश्नोई को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां ईडी की टीम ने 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मांगी है। IAS समीर विश्नोई को कोर्ट में पेश करने से पहले मेकाहारा में उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया है। उनके अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी की गिरफ्तारी हुई है। ईडी ने नवनीत तिवारी को भी हिरासत में लिया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के दौरान करीब 4 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं। यह राशि सरकारी अधिकारियों और प्राइवेट संस्थाओं दोनों जगह से बरामद किए गए हैं। ईडी ने निवेश और खनन लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए हैं, जिसकी जांच की जा रही है।