Homeदेश

भारत की पाकिस्तान पर फिर ‘डिजिटल स्ट्राइक’, शहबाज सरकार ‘गहरे सदमे’ में

my-portfolio

गौरतलब है कि भारत के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान के कई देशों में स्थित दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मोदी सरकार और भारत के खिलाफ जहर उगलते ट्वीट किए गए थे. ...

How twitter can teach you about celebrity houses
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेलते महिला बेहोश, रायपुर में इलाज के दौरान मौत, सप्ताहभर में दूसरी घटना
How small house plans are making the world a better place
News Nation Bureau | Edited By : Nihar Saxena | Updated on: 01 Oct 2022, 12:33:42 PM
Twitter

हाल के कुछ महीनों में कई बार हो चुकी है डिजिटल स्ट्राइक. (Photo Credit: न्यूज नेशन)

highlights

  • पीएफआई पर प्रतिबंध के खिलाफ जहर उगलने की ‘सजा’ मिली
  • भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल पर नहीं दिखेंगे ट्वीट
  • इसके पहले भी केंद्र की मोदी सरकार कर चुकी है डिजिटल स्ट्राइक

नई दिल्ली:  

हाल के कुछ महीनों में फिर से ‘डिजिटल स्ट्राइक’ करते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने पाकिस्तान की शहबाज सरकार के ट्विटर अकाउंट भारत में रोक लगा दी है. इसके पहले जुलाई में पाकिस्तान (Pakistan) सरकार का ट्विटर अकाउंट मोदी सरकार  (Modi Government) ने बैन किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उसे फिर से शुरू करा दिया गया था. शनिवार को फिर से पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल को खोलने पर वहां लिखा दिख रहा है कि पाकिस्तान सरकार के अकाउंट पर कानून सम्मत मांग पर भारत में रोक लगा दी गई है. गौरतलब है कि हाल ही पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किए जाने के बाद कनाडा स्थित पाकिस्तानी दूतावास के पीएफआई पर प्रतिबंध की खिलाफत करते कई ट्विट्स किए गए थे, जिन्हें जमकर शेयर भी किया गया था. माना जा रहा है कि इसी को लेकर मोदी सरकार ने ट्विटर से पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रोक लगाने को कहा था. हालांकि इस संदर्भ में अभी तक ट्विटर (Twitter) का कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. 

पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद उगला था जहर
गौरतलब है कि भारत के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान के कई देशों में स्थित दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मोदी सरकार और भारत के खिलाफ जहर उगलते ट्वीट किए गए थे. इनमें भी कनाडा के वैंकुवर स्थित पाकिस्तानी दूतावास सबसे आगे था. पाकिस्तान की ओर ऐसा कोई पहली बार नहीं किया गया है. भारत के अंदरूनी मामलों पर वह दुष्प्रचार में सबसे आगे रहता है. ट्विटर के नियम-कायदों के मुताबिक माइक्रोब्लॉगिंग साइट कानून सम्मत मांग पर ऐसा कदम उठा सकती है. अब इस रोक के बाद पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक भी ट्वीट भारत में देखने को नहीं मिलेंगे. इसके पहले भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 16 यू-ट्यूब न्यूज चैनल ब्लॉक कराए थे, जिनमें से आधा दर्जन पाकिस्तान से चल रहे थे. मंत्रालय ने यह कदम भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, कूटनीतिक रिश्तों और भारतीय समाज को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार के बाद उठाया था. 

यह भी पढ़ेंः 4G के मुकाबले 5G दस गुना फास्ट, PM Modi ने किया इंटरनेट सर्विस का आगाज

जून में भी भारत कर चुका है डिजिटल स्ट्राइक
गौरतलब है कि जून में भी भारत ने संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र स्थित पाकिस्तानी दूतावास के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रोक लगाई थी. इसके बाद अगस्त में भारत ने यू-ट्यूब के 8 न्यूज चैनलों को ब्लॉक कर दिया था. इनमें से एक पाकिस्तान से संचालित हो रहा था. ब्लॉक किए गए यू-ट्यूब न्यूज चैनल भ्रामक और दुष्प्रचार करती भारत से जुड़ी खबरों का प्रसारण कर रहे थे. ये चैनल भारतीय न्यूज चैनलों का लोगो और उनके एंकर की तस्वीरों के साथ दुष्प्रचार कर रहे थे. इस तरह से केंद्र की मोदी सरकार अब तक 100 यू-ट्यूब चैनल, 4 फेसबुक पेज, 5 ट्विटर अकाउंट और 3 इंस्टाग्राम अकाउंट भारत विरोधी जहरीले प्रचार के लिए ब्लॉक कर चुकी है. 

संबंधित लेख

First Published : 01 Oct 2022, 12:31:56 PM

For all the Latest India News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.