Home

अजय देवगन की फिल्म ThankGod का फर्स्ट लुक आउट, जानें कब रिलीज होगा ट्रेलर

my-portfolio

एक्टर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड का एक पोस्टर शेयर किया है. ...

जब इस फैशन डिजाइनर के चाचा ने साड़ी पहनाकर सालों तक किया रेप
Sunil Grover के बाद अब Bharti Singh ने भी छोड़ा Kapil का साथ! जानें वजह
Arjun kapoor Enjoy Dinner Date : मलाइका अरोड़ा संग डेट पर निकले अर्जुन कपूर

एक्टर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड का एक पोस्टर शेयर किया है.

News Nation Bureau | Edited By : Shubhrangi Goyal | Updated on: 08 Sep 2022, 02:09:30 PM
थैंक गॉड का फर्स्ट लुक

थैंक गॉड का फर्स्ट लुक (Photo Credit: social media)

मुंबई:  

एक्टर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड का एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर से अजय का रीगल लुक भी सामने आया. अनुभवी फिल्म निर्माता इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और रकुल प्रीत सिंह भी हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, “इस दिवाली, चित्रगुप्त आपके और आपके परिवार के साथ जीवन का खेल खेलने आ रहे हैं. #थैंक गॉड का ट्रेलर कल रिलीज होगा. 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में.”

 सोशल मीडिया पर फिल्म का लुक सामने आने के बाद कई लोगों ने कमेंट्स की बौछार कर दी है. एक ने लिखा, जबरदस्त लुक. वहीं दूसरे ने लिखा, गॉगल्स में  चित्रगुप्त.वहीं एक फैन ने पूछा, कहीं ये अक्षय कुमर की राम सेतु से तो नहीं टकराएगी.फिल्म भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, सुनीर खेतरपाल, दीपक मुकुट, आनंद पंडित और मार्कंड अधिकारी द्वारा निर्मित और यश शाह द्वारा सह-निर्मित है. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में, रकुल ने फिल्म के बारे में बात की और कहा, “यह कॉमेडी है और (इसमें) बहुत सारी भावनाएं हैं. मैं लगभग दो हफ्ते पहले ही फिल्म देखने के लिए गया था और मैं इस भावना के साथ फिल्म देखने गई थी कि ये दर्शक को बहुत अच्छी लगे.

रकुल प्रीत का फिल्म पर बयान

यह आपके दिल को छू जाती है, और यह मुन्नाभाई-(एमबीबीएस)-मीdeट-ओह-माई-गॉड स्पेस की तरह है.”उन्होंने आगे कहा, ये सच में एक एंटरटेनिंग फिल्म है, मुझे लगता है लोग जरूर ये फिल्म देखने जाएंगे. वहीं पिछले साल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, मैं लोगों को विश्वास दिलाता  हूं कि ये फिल्म एक बढ़िया मैसेज देगी. लोग इसे देखकर हैरान हो जाएंगे.

संबंधित लेख

First Published : 08 Sep 2022, 02:09:30 PM

For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.